महाराष्ट्र,
महीने भर से चली आ रही महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आखीरकार आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री पद पर पेंच अभी भी फंसा हुआ है।
वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा कि – ‘मैं आज शपथ नहीं ले रहा हूं। आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के छह नेता शपथ लेंगे। उप-मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला पार्टी ही लेगी।’
दूसरी ओर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि इस शपथ समारोह में कुल छह नेता (प्रत्येक पार्टी से दो) शपथ लेंगे।
बताते चलें कि इस गठबंधन के साझेदार संविधान के सेक्युलर मूल्यों को बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। देश और राज्य के हित के मुद्दों पर खासतौर से देश के धर्म निरपेक्ष तानेबाने को ध्यान में रखते हुए शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस भविष्य में मिलकर एक—दूसरे से सलाह करेंगे और तभी नतीजे पर निकलेंगे।
प्रिया सिन्हा, संपादक