प्रिया सिन्हा,
किसी ने सही कहा कि देर आए दुरुस्त आए… दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुना दिया है… दरअसल, निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया है। डेथ वारंट के मुताबिक निर्भया रेप कांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी, 2020 को फांसी दे दी जाएगी। डेथ वारंट में यह साफ बताया गया है कि निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। यानी कि निर्भया के दोषियों के पास अब गिनती के कुछ दिन या यूं कहे कि सिर्फ कुछ घंटे या कुछ क्षण ही बचे हैं।
बता दें कि इस फैसले की खबर ने करोड़ो लोगों खासकर की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान ले आई है। आरोपियों की जिंदगी के बस 14 दिन अभी बाकी है और इन 14 दिनों को अगर घंटों में बदलें तो कुल 336 घंटे होते हैं। अब सजा-ए-मौत वाले दिन यानी फांसी वाले दिन (22 जनवरी) की बात करें तो निर्भया के चारों दोषियों के पास करीब 7 घंटे का वक्त बचता है क्योंकि डेथ वारंट में बताया गया है कि उन्हें सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।
वहीं, कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है… उन्होंने कहा कि “दोषियों को फांसी से न्याय व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा। मेरी बेटी को न्याय मिला है। 4 दोषियों की सजा देश की महिलाओं को सशक्त बनाएगी…” वहीं, दूसरी ओर निर्भया के पिता बदरीनाथ सिंह ने भी कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि “कोर्ट के फैसले से हम खुश हैं… इस फैसले से ऐसे अपराध करने वाले लोगों में डर पैदा होगा…”
यही नहीं, निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करेंगे।
पटना मे ऎश्वर्या राय ने जस्टिस और प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई और प्रधानमंत्री से कहा की रेपिस्ट को त्वारीत सजा का प्रावधान हो.