Kaushlendra Pandey / 500 वर्षों से किया जा रहा इंतजार आज खत्म हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम को उनके टेंट से उनके महल में पहुंचा दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति की आज स्थापना हुई. रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी, समर्थ सक्षम भारत को बनाने का शपथ लेते हैं.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यही सही समय है, प्रधानमंत्री ने कहा हमारा सर्वप्रथम राष्ट्र का निर्माण में योगदान देता रहेगा.श्री राम भव्य भारत के आधार होंगे.प्रधानमंत्री ने कहा अब हमें चूकना नहीं -नहीं बैठना है.आने वाला समय सफलता और सिद्धि का है. संघर्ष का सफल परिणाम सामने आया. सनातन संस्कृति का द्वितीय प्रतीक होगा. राम वर्तमान नहीं अनंत काल हैं. यह राष्ट्र चेतना के लिए बना है.राम व्यापक है राम आस्था है. सदियों बाद आया अयोध्या में अलौकिक क्षण. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हो गया.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लक्ष्य अगर सत्य हो तो उसे प्राप्त किया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि शताब्दियों के इंतजार के बाद हम इस युग में पहुंचे.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं. 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामराज्य.क्रीम कलर का अंग वस्त्र प्रधानमंत्री धारण किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि विजय का नहीं विनय का दिन है. प्रधानमंत्री ने कहा आज मैं गर्भ गृह में ईश्वरीय चेतना को महसूस किया.ये नये कालचक्र का उद्गम है. पूरा देश आज दिवाली मना रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे सागर से सरजू तक का दर्शन करने का अवसर मिला. राम आग नहीं राम एक ऊर्जा है.