एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर सभी कोषांगों के द्वारा अपने- अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है ।इस क्रम में आज एवं 16 अप्रैल को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों ,आशा कार्यकर्ता ,एएनएम, विकास मित्र,आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका ,जीविका, लेडी सुपरवाइजर, ए ग्रेड नर्स मेडिकल ऑफिसर ,शिक्षक आदि का उन्मुखीकरण किया गया ।उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य चमकी बुखार के मद्देनजर प्रभावी रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन करना है ।इस संबंध में केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में 8 अप्रैल से उक्त प्रशिक्षण -सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जा रहा है जो 21 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक यानी 08 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच कुल 9577 कर्मियों/ पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया।
सतीश मिश्रा /