राजस्थान(भरतपुर),
भरतपुर कांमा क्षेत्रके कैथवाडा थाना के गांव सोलपुर पीली में दोनों पक्षों में हुई फायरिंग के बाद घायल हुए दो दर्जन लोगों को उपचार के लिए भरतपुर भर्ती कराया गया है वहीं गांव में शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
दोनों पक्षों ने कैथवाडा थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं।
हम आपको बता दें कि गांव सोलपुर में ईशाक खान के भाई इसराइल खान का मकान है उसके पास में सिरदार छपरिया का मकान है।
सिरदार छपरिया विजयी सरपंच नोमान खान का समर्थक है।
रविवार दोपहर को सिरदार छपरिया व उसके परिवार जन एक साथ भोजन बना रहे थे। दोनो पक्ष की ओरतो में आपस मे चुनावी बातों को लेकर कहा सुनी हो गई।
इसके बाद सिरदार खान के परिवार जन लाठी लेकर के अपनी घर की छतों पर चढ़ आये।
तथा दूसरे पक्ष के इसराइल खान के भी परिवार जन भी अपनी छतों पर चढ़ आये।
दोनो पक्षो में आपस मे एक दूसरे के ऊपर ईट फेकने लगे तथा दोनो ने आपस मे हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पक्षो में लाठी भाटा जंग चली।
इसराइल पक्ष से राशिद पुत्र कमाल, इमरान पुत्र इसराइल,उम्मर पुत्र इसराइल, साजिदा पत्नी हसीन, फारुख पुत्र दीन मोहम्मद, समयदीन पुत्र गनी, साजिद पुत्र हारून,इसराइल पुत्र जूहूर खान जाबिर पुत्र शहाबुदीन घायल हो गये।
तथा सिरदार पक्ष से सिरदार पुत्र सूरजमल, शेरू पुत्र सूरजमल, जानू पुत्र सूरजमल, अज्जू पुत्र जानू,आशिफ पुत्र जानू, मुफीद पुत्र जुम्मे खान, सोहिल पुत्र कुर्शीद, कुर्शीद पुत्र सूरजमल, सुमेर खान पुत्र मुराद, जन्नी पत्नी उसमान, उसमान पुत्र सूरजमल, रिज्जी पुत्री उसमान, महरम पुत्री जानू रबीना पत्नी अजरु के चोटे आई है।
घायलों में इसराइल पक्ष से साजिदा पत्नी हसीन, इमरान पुत्र इसराइल, उम्मर पुत्र इसराइल की हालत गंभीर होने के कारण उनको जयपुर अस्पताल में पहुंचाया गया है।
सिरदार छपरिया के घर मे दूसरे पक्ष के लोगो ने तोड़ फोड़ की तथा ट्रेक्टर व एक बोलोरो को आग के हवाले कर दिया।
तथा एक बाइक व फ्रीज,अलमारी को भी तोड़ दिया सिरदार के घर की छत व रेलिंग को भी दूसरे पक्ष के लोगो ने तोड़ दिया।