- पटना- 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रांगण में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूनियन के महासचिव प्रेम कुमार के नेतृत्व में स्थानीय बुजुर्ग महिला ललिता देवी के हाथों राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया। इस अवसर पर प्रेम कुमार ने बिहार और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा बुजुर्ग महिला ललिता देवी के हाथों तिरंगा लहरा कर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में पहल करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जो समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलता है। इसी भावना के साथ यूनियन प्रांगण में एक स्थानीय बुजुर्ग महिला के हाथों तिरंगा लहराने का कार्य किया गया है। वही झंडा फहराने वाली बुजुर्ग महिला ललिता देवी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर उन्हें पूजा करने जैसी अनुभूति हुई। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर सिंह, संजय कुमार, मिथिलेश पाठक, अनिल कुमार, नियाज आलम, रमन कुमार, गौरव कुमार, गोपाल सिन्हा, रामजी प्रसाद, अनुराग चंद्र समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।