सलोनी श्रीवास्तव, संवाददाता
पीएफ पर ब्याज दर घटकर हुई 8.5 % , 6 करोड़ अंशधारको को बड़ा झटका।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) ने 5 मार्च 2020 गुरुवार को पीएफ पर मिल रहे 8.65 % ब्याज दर को घटाकर वित्तीय वर्ष (19-20) के लिए 8.50 %कर दिया है। श्रम मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार ने यह खबर की पुष्टि की है । नई ब्याज दर पिछले 7 वर्षों में सबसे कम है । जबकि पिछले वित्तीय वर्ष (18-19) में ब्याज दर 8.65 %, (17-18) में 8.55%, (16-17) में 8.65%, (15-16) में 8.80% (14-15) में 8.7%, (13-14) में 8.75% व (12-13) में 8.5% था।