अनुज मिश्रा, नई दिल्ली.
कोरोना से लड़ने के लिए आपदा फण्ड,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा SAARC देशों के लिए दस मिलियन अमेरिकन डॉलर की आपदा फण्ड की घोषणा की |प्रधानमंत्री जी ने सभी SAARC देशों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते होये इस आपदा फण्ड की घोषणा की तथा बताया कि सार्क देश अपनी जरूरत के मुताबिक इस आपदा फण्ड को कभी भी कोरोना से लड़ने के लिए इस्तेमाल कर सकता है |भारत ने एक बार फिर विश्व को वासुदेव कुटुम्बकम का संदेश देते होये इस वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों को एकजूट किया|