अनुज मिश्रा /
अप्रैल और मई 2020 की जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 तक बढ़ा दी गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में मंगलवार (24 मार्च) को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकार दी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने ‘विवाद से समाधान’ स्कीम और आधार को पैन से लिंक करने की तारीख भी 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी है। कोरोना वायरस को लेकर देश में लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू को देखते वित्त मंत्री ने आमलोगों को राहत देने के मद्देनजर तारीखों को आगे बढ़ाने पर फैसला किया है। इतना ही नहीं, वित्त मंत्री ने आयकर (इनकम टैक्स) को लेकर भी खास घोषणा की। उन्होंने कहा कि वित्तवर्ष 2018-19 की आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 30 जून तक कर दी गई है। इसके साथ ही टीडीएस पर ब्याज को 18 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।