SSB ने जो इनपुट दिया. उसके सामने आने के बाद से भारत और नेपाल में हड़कंप मच हुआ है. भारत में बिहार सरकार से लेकर देश के गृह मंत्रालय तक हर कोई चौकन्ना हो गया. लगातार मीटिंग हुए. कई सारे दिशा-निर्देश इंटरनेशनशल बॉर्डर पर सटे जिलों के एसपी को दिया जा चुका है. हर वक्त इन्हें और अपनी टीम को अलर्ट रहने को कहा गया है. सोर्स के अनुसार बॉर्डर पर सिक्योरिटी में लगी एसएसबी के साथ ही बिहार पुलिस की टीम भी पूरी तरह से चौकन्ना हो गई है. इस दरम्यान सोर्स के हवाले से जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक नेपाल की पुलिस टीम ने अपने देश में बॉर्डर के पास ताबड़तोड़ कई छापेमारी की है. सोर्स के अनुसार जिन जगहों पर छापेमारी हुई है, वो सभी ठिकाने भारत में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट भेजकर महामारी फैलाने की साजिश रचने के आरोपी जालिम मुखिया के बताए जा रहे हैं.सोर्स की मानें तो नेपाल पुलिस की टीम ने जालिम मुखिया के परसा जिले में स्थित जग्रनाथपुर गांव के घर सहित उसके तीन ठिकानों पर छापेमारी की. इस दरम्यान 19 संदिग्धों को उन ठिकानों से जांच और पूछताछ के लिए अपने कब्जे में नेपाल की पुलिस ने लिया है. कब्जे में लिए गए लोग कौन हैं? जालिम मुखिया के ठिकाने पर कब से और क्यों रह रहे हैं? इस बारे में नेपाल की पुलिस टीम हर एक प्वाइंट को खंगाल रही है. मिले इनपुट के वजहों से ही भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और बिहार पुलिस की टीम ने चौकसी बढ़ा दी है.
पुष्कर पराग.