बिहार को कोविड-19 इमरजेंसी रेस्पॉन्स के तहत राशि हुई निर्गत, 4 हज़ार पी पी ई और 33 हज़्ज़ार एन 95 मास्क भी केंद्र ने भेजा है बिहार सरकार को, कोविड-19 के विरुद्ध जंग में किसी तरह की संसाधनों की कमी नहीं छोड़ी जा रही है: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, एम्स व आरएमआरआई के डायरेक्टर से की बात। बक्सर, कैमूर, रोहतास, भागलपुर सहित सम्पूर्ण बिहार की मौजूदा स्थिति से अवगत, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी चौबे ने पटना एम्स व आरएमआरआई, सीजीएचएस, भारत सरकार के रीजनल मेडिकल के निदेशकों से बातचीत कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। इसके पूर्व उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर, कैमूर, रोहतास एवं गृह क्षेत्र भागलपुर सहित पूरे बिहार के हालात की भी जानकारी ली। वहाँ के इलाज एवं अन्य व्यवस्था से अवगत हुए। एम्स पटना डायरेक्टर बातचीत के क्रम में बताया कि सोमवार से टेस्टिंग की व्यवस्था यहां पर शुरू हो जाएगी। सीजीएचएस डॉक्टर मृदुला सिन्हा ने बताया कि सभी तरह का सहयोग दिया जा रहा है। भारत सरकार के अलावे अन्य है जो मरीज हैं उन्हें भी इमरजेंसी आदि में देखा जा रहा है। भारत सरकार के मेडिकल से संबंधित रीजनल डायरेक्टर डॉ कैलाश चौधरी से बातचीत हुई। उन्होंने भी मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि इस बीच आज 4 हज़ार पी पी ई थर्मामीटर और 33 हज़्ज़ार एन 95 मास्क भी केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को भेजा है। आगे भी आवश्यकता होने पर फिर भेजा जाएगा। बिहार की जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु इसकी तथा अन्य सुविधाओं की कोई कमी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नही होने देगी।
बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध जंग में किसी तरह के संसाधनों की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए हॉट स्पॉट को चिन्हित कर नई रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। पीपीई, एन 95 मास्क आदि की कोई कमी नहीं है।
मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग की होगी व्यवस्था
मुजफ्फरपुर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज में कोविड 19 की टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसकी सभी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने आईसीएमआर के डीजी को निर्देशित किया था। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में बैठक भी की। मुजफ्फरपुर में टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू हो जाने से काफी लाभ आसपास के जिलों को ही मिलेगा।
कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाएं
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे ने लोगों से अपील की है कि सभी कोरोना के विरुद्ध जो जंग लड़ रहे हैं उनका हौसला बढ़ाएं। कोरोना वारियर्स अपनी चिंता न करते हुए इस विषम परिस्थिति में साहस व दृढ़ निश्चय के साथ सेवा में जुटे हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने सफदरजंग अस्पताल, एम्स दिल्ली एवं राम मनोहर लोहिया अस्पताल के दौरे के दौरान डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात की उनकी हौसला अफजाई की। टेस्टिंग लैब के टेक्नीशियन से भी मिले। उनके हौसलों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आपके साथ पूरा देश खड़ा है। हर हाल में हम सभी मिलकर इस से जंग को जीतेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करें, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए संपर्क की कड़ी को तोड़ना आवश्यक है। मौजूदा समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर में रहें। सुरक्षित रहें। केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरश पालन करें।
बिहार को कोविड-19 इमरजेंसी रेस्पॉन्स के तहत राशि हुई निर्गत
एनएचएम के तहत कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पांस के अंतर्गत बिहार को 66.79 करोड़ व कोविड पैकेज के तहत 80.20 करोड़ की फर्स्ट फेज की राशि निर्गत की गई है।
शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर.