भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो जाने वाला था लेकिन कोरोना वायरस का तेज़ी से पैर पसरता देख लॉकडाउन की मियाद और बढ़ा दी गई है। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को संबोधित करते हुए इस बात का साफ ऐलान कर दिया कि – “कोरोना को हराने के लिए अब देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा…” उन्होंने आगे कहा कि – “अगर हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी ज़रूर से परास्त कर पाएंगे…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री व सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाना आवश्यक है। देखा जाए तो कई राज्य पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं… इन सारे सुझावों व बातों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाया जाएगा… यानि कि 3 मई तक हम सभी देशवासियों को लॉकडाउन में ही रहना होगा।
जान लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साफ कह दिया है कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को जांचा व परखा जाएगा… लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये अच्छे से देखा जाएगा। हालांकि 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति भी दी जा सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रूके आगे वह चेतावनी देते हुए यह कहते हैं कि – “लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं और कोरोना का पैर हमारे इलाके में पड़ता है तो सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी… इसलिए खुद लापरवाही करने से बचें व साथ ही दूसरों को भी लापरवाही करने से रोके। जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है…”
प्रिया सिन्हा.