साहेबगंज थाना क्षेत्र के मधुरापुर समेत अलग – अलग गांवो के करीब पच्चास से छाठ लोग लौकडाउन के कारण सूरत के मनिषा सोसायटी अमरौरी मे फंसे हुये है । लौकडाउन के कारण इनके सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है । मधुरापुर गांव निवासी अभय कुमार तिवारी ने फोन कर बताया कि शिकायत करने के बाद सिर्फ एक समय का भोजन उपलब्ध हो रहा है , वह भी आधी पेट । एक समय भोजन कर भूखे पेट दिन गुजारने की मजबूरी बनी हुई है । सभी सूरत के एक कपड़ा मिल मे मजदूरी का काम करते है लेकिन लौकडाउन के कारण काम बंद हो गया । काम बंद होने के बाद से भरपेट भोजन करने के लिए पैसा नही है । ऐसे मे कोरोना से बाद मे और भूखे पेट जल्द मर जायेंगे । वहीं अभय कुमार तिवारी मे बताया कि घर की माली हालत ठीक नही होने के कारण सूरत नौकरी की तलाश मे आया था जहां लौकडाउन के कारण फंस गये है । हमने यूपी सरकार की तरह ही बिहार सरकार को भी पत्राकार कर वाहनो की व्यवस्था कर स्वदेश लौटने व राशन उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है ।
सतीश मिश्रा,