बिहार की राजधानी पटना का जानी मानी अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) के आपातकाल वार्ड में भीष्ण आग लग जाने से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। हालांकि इस स्थ्ति में डॉक्टर और मरीज दोनों ही अस्पताल से बाहर निकलकर तुरंत आ गए थे। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर जा पहुंची थी और जल्दी ही आग पर काबू पाने में कमयाब भी हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह आग अस्पताल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी।
बता दें कि पीएमसीएच अस्पताल के ही एक मरीज के परिजन अस्पताल में छोटे गैस सिलिंडर का प्रयोग कर रहे थे, जिससे चिंगारी भड़की। गौरतलब है कि इस आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। अभी फिल्हाल इस अस्पताल में तीन हजार से भी ज्यादा मरीज भर्ती हैं।
दूसरी ओर अस्पताल के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है अंदर से तेज धमाके की आवाज़ आई, जिसके बाद हम दौड़कर अंदर की ओर भागे… रास्ते में हमने देखा कि आपातकाल वार्ड के ऊपरी मंजिल से धुआं काफी निकल रहा है और इसके बाद ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दे दी गई।
बताते चलें कि अभी तक पुलिस या दमकल विभाग की ओर से आग लगने की वजह को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले की जांच शरु कर दी गई है।
प्रिया सिन्हा,