मुजफ्फरपुर ज़िले में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने कि पुष्टि हो चुकी है. तीनों मरीज़ मुजफ्फरपुर के पारु, बोचहा और बंदरा प्रखंड के हैं ।आज आए नए तीन संक्रमितों से मुजफ्फरपुर का आकड़ा बढ़ कर 12 हो गया है.SKMCH के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने जानकारी कि पुष्टि कि है.सभी संक्रमित मरीज़ों कि ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
सतीश मिश्रा,