राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रांतीय कार्यालय पटना मे 1857 स्वतंत्रता क्रांति के महानायक,बिहार के लाल व स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुवर सिंह की विजयोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मोर्चा कार्यकर्ताओ ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये बाबू वीर कुवर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये उन्हे नमन किया व श्रद्धांजलि दी।
मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान ने कहा कि बाबू वीरकुवर सिंह बिहार की शान है। देश को अंग्रेजी हुकुमत की जंजीर से मुक्त कराने मे वावू वीरकुवर सिंह का विशेष योगदान है। उनके व्यक्तित्व,विचार और आदर्श आज भी युवाओं को उर्जा से भर देता है। 80 वर्ष के उम्र मे उन्होंने अंग्रेज़ी हुकुमत से लोहा लेने का कार्य किया और अंग्रेजो की बढती बुनियाद की नीव को जड से हिलाकर उन्हे देश से वापश लौटने पर मजबूर किया। ऐसे योद्धा संसार मे विरले ही जन्म लेते है। उनकी विजयोत्सव पर सामाजिक न्याय मोर्चा उन्हे नमन करता है। उनकी सम्पूर्ण जीवन एक खुली किताब की तरह है जो सदैव आने वाले पिढीयो को उर्जा
प्रदान करती रहेगी।।
इस अवसर पर मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो,प्रवक्ता नीलमणि पटेल,प्रदेश अध्यक्ष बीनू सिंह,संजीव कुमार पाल,अरुण नटराज,डा अशोक प्रभाकर, सहित अन्य नेताओं ने उन्हे श्रद्धांजलि दी।
शैलेश तिवारी.