पटना 23 अप्रैल 2020 ; राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता पर रोक लगाने की केन्द्रीय सरकार के निर्णय को अमानवीय , अन्यायपूर्ण और असंवेदनशील बताया है । ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता को केन्द्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2021 तक रोक लगा दिया गया है ।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने सरकार के इस फैसले का बिरोध करते हुए कहा है कि सरकार के इस निर्णय का नकारात्मक असर कर्मचारियों के कार्यक्षमता पर पड़ेगा। और इसका दुष्प्रभाव कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे अभियान के साथ हीं देश के आन्तरिक और बाह्य सुरक्षा पर भी पड़ेगा ।
राजद नेता ने कहा कि कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए आर्थिक संसाधन की व्यवस्था के लिए सरकार को अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए । सरकार के अनावश्यक खर्चों में कटौती की काफी गुंजाइश है । ‘ सेन्ट्रल विस्टा ‘ जैसे विलासिता वाले योजनाओं को तत्काल स्थगित कर 20 , 000 करोड़ रूपये की बचत की जा सकती है । पर कोरोना वायरस के नाम पर कर्मचारियों का हक छीनना कहीं से भी न्यायपूर्ण और मानवीय दृष्टि से सही नहीं है ।
शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर