“संकट की घड़ी में हमें गरीबों एवं बेसहारों के साथ होना चाहिए” इसी संदेश के साथ आज इस घोर संकट की स्थति में पुनाईचक युवा मित्र मंडली अपने अन्तर्मन के निर्देशों का पालन करते हुए 25 अप्रैल से गरीब गुरबों के रात्रि भोजन के व्यवस्था में जुटा हुआ है। एक भी बेसहारा इस घनघोर विकट परिस्थिति में भूखा ना सो जाए और एक वक़्त की रोटी उसे नसीब हो, इसी मुहिम को आगे बढ़ाने का काम हमारे सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है। इस नेक मुहिम में सभी पंथ एवं पृथक विचारधारा के लोग भी एक होकर तन मन धन से जुट गए हैं।