दरभंगा में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी है. जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. हादसा कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की है. जहां बहेड़ा क्वारंटाइन सेंटर में बिजली का करंट लगने से एक प्रवासी मजदूर ने दम तोड़ दिया.
मजदूर के बारे में बताया जा रहा है कि वह 22 को दिल्ली से लौटा था, वहां मजदूरी करके अपना पेट भरता था. अब सवाल उठता है कि यह हादसा हुआ कैसे, इसमें किसकी लापरवाही है?
इस हादसे के बारे में प्रशासन ने जो जानकारी दी है उससे तो यही लग रहा है की गलती क्वारंटाइन सेंटर के संस्थापक की है, जिन्होंने बिजली की व्यवस्था दुरुस्त नहीं करवाई. मजदूर को गर्मी लगने लगी. वह जैसे ही पंखा चलाने के लिए तार बोर्ड में लगाने गया, करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी