बिहार,
पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी के साथ पड़ रही उमस से अब लोगों को निजात मिल जाएगी. मानसून बिहार में अगले 24 घंटे में पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के इलाकों में लो प्रेशर एरिया बनता दिख रहा है, इस वजह से प्री. मानसून के आसार बन रहे हैं. उन्होंने कहा है कि कम दबाव के कारण बिहार के कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी-तूफान की संभावनाएं जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ब्लू अलर्ट जारी कर दिया है. इन इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश की आशंका जताई गई है. बताया जा रहा है कि इन इलाकों मे आंधी तूफान आने की आशंका है. वहीं, नॉर्थ इस्ट बिहार में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपूरा, सहरसा और पूर्णिया इलाके में आने वाले चार दिनों तक बारिश का अनुमान है. साउथ सेंट्रल बिहार में पटना , गया, नालंदा, कटिहार,भागलपूर,बांका,मुंगेर,खगड़िया और जमूई शामिल है. इनमें से कटिहार, भागलपूर , बांका,मुगेंर ,खगड़िया और जमुई में तीन दिन तक बारिश का अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के मुताबिक बिहार में मानसून सही समय पर आएगा. 1 जून से अब तक 57 मिमी बारिश हुई है जो कि सामान्य से ज्यादा है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अगले 4 महीने तक बिहार में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है|