बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही जनता दल राष्ट्रवादी ने भी कमर कस ली है.कई जिलों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है.छपरा,गोपालगंज,मोतिहारी में जेडीआर की चुनावी मुहिम तेज़ हो गयी है.पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक़ रहमान के दिशा-निर्देश में उम्मीदवारों के चयन और सीटों को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है.पार्टी सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही.अशफाक़ रहमान ने बताया कि सभी आरक्षित सीटों पर हमारी पार्टी का प्रत्याशी होगा.इन सीटों पर जेडीआर किसी से समझौता नहीं करेगा.वैसे हम बिहार में तीसरे मोर्चा को आकार देने में लगे हैं.यह मोर्चा ग़ैर महागठबंधन और ग़ैर एनडीए के ख़िलाफ़ होगा.पंद्रह साल बनाम पंद्रह साल की सरकारों ने बिहार को काफी पीछे ढकेल दिया है.अशफाक़ रहमान ने बताया की बिहार के निर्माण और विकास के नये मॉडल के साथ हम 17 जून को बैठेंगे.जनता दल राष्ट्रवादी के कार्यकर्ता फिल्हाल छपरा,गोपालगंज,मोतिहारी के दौरे पर हैं और सीटों को चिन्हित कर रहे हैं.पार्टी को इन क्षेत्रों में ज़बर्दस्त रिˈस्पॉन्स् मिल रहा है.डा.अनिल कुमार के नेतृत्व में राजद के कई कार्यकर्ताओं ने जेडीआर का दामन थाम लिया है.जनता दल राष्ट्रवादी में शामिल होते राजद कार्यकर्ता
इससे जनता दल राष्ट्रवादी के स्थानीय नेताओं में उत्साह है.इस दौरे में पार्टी के जितेंद्र बैठा,अरविंद राम,अल्ताफ़ हुसैन,शहनवाज़ आलम,मुश्ताक़ अंसार,बदरी महतो,रवि कुमार,मनीष,अजय हरेराम,अभिराज,विक्की,नीरज आदि नेता शामिल हैं.अशफाक़ रहमान ने बताया कि जल्द ही चरणबद्ध प्रत्याशियों और सीटों का एलान किया जायेगा.जेडीआर मज़बूती से चुनाव में उतरेगा.मालूम हो कि प्रत्येक चुनाव में जेडीआर का प्रदर्शन बेहतर से बेहतर हुआ है.इस बार हम दो दर्जन से अधिक सीटों पर तगड़ा चुनौती पेश करेंगे,हमारी तैयारी कुछ इसी तरह से चल रही है.
प्रियंका की रिपोर्ट.