गया में बेलगाम अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। नए मामले में गया शहर के एक बिल्डर से अपराधियों द्वारा 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर अगवा करने तथा काम रोक देने की धमकी दी गई है। इस संबंध में पीड़ित बिल्डर द्वारा चाकंद ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हथियार लहराता अपराधी ।
इस संबंध में सिंगल प्वाइंट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि गया-पटना मुख्य मार्ग पर रसलपुर गांव के समीप उनकी कंपनी द्वारा तेज टावर के नाम से अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है। इस क्रम में रसलपुर निवासी शिव कुमार सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा बार-बार उनसे रंगदारी की मांग की जाती है और नहीं देने पर काम बंद करने तथा अगवा कर लेने की धमकी दी जाती है। शुक्रवार की सुबह भी उक्त व्यक्ति उनके साइट पर पहुंच गया और रिवाल्वर लहराकर काम कर रहे मजदूरों को डराया-धमकाया तथा 10 लाख रुपए की मांग करते हुए काम बंद करने की धमकी देने लगा। हालांकि इस दौरान वहां काम कर रहे एक मजदूर द्वारा किसी प्रकार उक्त अपराधी का वीडियो बना लिया गया। श्री कुमार ने जिला प्रशासन से उक्त अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट – संजीव कुमार सिन्हा
गया