5 अगस्त को भारत इतिहास रचने जा रहा है। जी हां, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है। इस खास दिन को और भी खास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाएंगे। वह करीब 3 घंटे के लिए अयोध्या में मौजूद रहेंगे और इस विशेष पूजा में शामिल होंगे और इसके बाद ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
वहीं दूसरी ओर इसे लेकर कांगेस ने अपनी प्रतिक्रिया भी दे डाली है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की मानें तो राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं।
4 अगस्त, 2020 को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तो अपनी प्रोफाइल फोटो ही बदल ली है। नई फोटो में वे भगवा चोला पहने हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि भूमि पूजन राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बनना चाहिए।
यही नहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि – ‘मैं राम मंदिर के कार्यक्रम से 24 घंटे पहले कोई भी राजनीतिक टिप्पणी करने से परहेज करूंगा। लेकिन मैं इतना कहूंगा कि राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं, यही राम की मर्यादा है।’
बताते चलें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा कि भगवान राम सबमें हैं और सबके हैं। ऐसे में पांच अगस्त को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहा भूमि पूजन राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बनना चाहिए।
प्रिया की रिपोर्ट.