पटना, नाला रोड स्थित पतंजलि कार्यालय से आज जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर गिलोय और तुलसी को जन जन तक बांटने का मुहिम शुरू किया गया स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में. आज आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस है और उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज से ही पूरे देश भर में पतंजलि के लाखों कार्यकर्ताओं ने योग, यज्ञ और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए लाखों जड़ी बूटियों का वितरण प्रारंभ हो चुका है. बिहार झारखंड प्रभारी अजीत ने बताया हमारा संकल्प है कि लगभग 1 लाख औषधीय, वनस्पति और फलदार पौधे अगले जड़ी बूटी दिवस तक वितरित करेंगे. वही पतंजलि पटना के ड़ॉ.नितेश ने जड़ी बूटी दिवस को लेकर बताया कि पूरे बिहार में जड़ी बूटी वितरण का मुहीम पटना कार्यालय से शुरू किया जा रहा है. इस मुहीम में पटना वासियों का काफी सहयोग मिल रहा है. और स्थानीय पुलिस के सहयोग से जड़ी-बूटी दिवस के मौके पर आज से गिलोय और तुलसी बांटा जा रहा है।
निखिल की रिपोर्ट.