बाढ़ के बीच बैंक के बंद रहने से परेशानी में हुई दोगुनी बढ़ोतरी। शुभंकरपुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा पिछले कई दिनों से बिना किसी आदेश और सूचना के बंद पाई जा रही है जिस कारण स्थानीय लोगों को हो रही है लेन-देन में परेशानी किसी को पैसे निकालने हैं आवश्यक कार्यों के लिए तो किसी को पैसे भेजने हैं अपने परिजनों को करुणा और बांट के बीच लगातार लोगों की जिंदगी जूझती हुई और ऊपर से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जो सरकार द्वारा संचालित बैंक है लगातार बंद पाई जा रही है। स्थानीय डॉक्टर आरएन झा ने बताया कि 31 जुलाई से आज तक यह बैंक की शाखा बंद है जो अब तक बंद है ऊपर से नीचे तक महा शाखा प्रबंधक एवं अन्य को संपर्क किया गया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रही है इस संबंध में ऑनलाइन लिखित आवेदन भी दिया गया है पर फिर भी अब तक कोई जवाब नहीं आया और ना ही बैंक कि यह शाखा खोली गई। आचार्य निवासी एवं मकान मालिक जिसमें बैंक की शाखा चल रही है जीवन झा ने बताया की बैंक में स्टाफ से लेकर मैनेजर तक ज्यादातर महिला बैंक कर्मी है भारत सरकार का यह बैंक को कोई देखने वाला नहीं पिछले 5 दिनों से ज्यादा समय तक से बंद है बैंक की यह शाखा इसे देखने आ जानकारी लेने वाला कोई नहीं नजर आ रहा है यहां दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक कोई देखने वाला नही है। इस तरह की कठिनाई से हर रोज 50 से अधिक लोग आते और खाली हाथ वापस लौट जा रहे हैं।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा