दरभंगा/लहेरियासराय। शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित किया। आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आर्म्स एवं कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनो अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया के गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में छापामारी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई हैं। जिसमें नंदलाल ठाकुर , पिता कारी ठाकुर उर्फ अशोक ठाकुर ग्राम ब्रम्हपुर, थाना कमतौल जिला दरभंगा , दूसरा अपराधी जयशंकर कुमार , पिता स्वर्गीय रामेश्वर भगत ,सनहपुर , थाना सिंघवारा ,जिला दरभंगा एवं आमिर जफर , पिता मुजफ्फर आलम , ग्राम बुढ़ियावन , सनहपुर , थाना सिंघवारा , जिला दरभंगा के रहने वाले है। इन सभी के पास से मोबाइल फोन सिम के साथ बरामद किया गया है। अन्य फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आर्म्स एवं देसी कट्टा तथा जिंदा कारतूस के बारे में आवश्यक पूछताछ किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त नंदलाल ठाकुर का अपराधिक इतिहास रहा है जो इस प्रकार है। जाले थाना कांड संख्या 66 / 2019 आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त बनाया गया है। शेष अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधीयो ने 2 अगस्त की देर रात लगभग 8:20 के बीच में दो मोटरसाइकिल पर कुल छ की संख्या में अपराधियों के द्वारा बिठौली चौक से पीछा करते हुए कुंसी चौक के पास से अभियुक्त आशुतोष कुमार , पिता सुनील कुमार सिंह , प्रोफ़ेसर कॉलोनी, बंगाली टोला , लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहने वाले की मोटरसाइकिल को अचानक से घेर लिया जाता है। और पिस्टल के बल पर गाड़ी की चाबी गला का चयन एवं अंगूठी छीन लिया एवं विरोध करने पर अभियुक्त को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया एवं गाड़ी एवं अन्य सामान लेकर फरार हो गया जिस के संबंध में सभी थाना में कांड संख्या 150 / 2020 दर्ज किया गया था जो घटना की अगली सुबह (अगले दिन) 3 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसकी धारा 395 397 भारतीय दंड विधान की धारा लगाई गई है इन तीनों अपराधियों के पास से बरामद एक पिस्टल एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस 8 एमएम का 6 फोन सभी सिम के साथ मिले हैं एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल 220cc बरामद किया गया है। उन्होंने
छापेमारी अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारियों की तारीफ की और सभी पुलिसकर्मियों पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा जानकारी दिया गया।
नासिर हुसैन, संवाददाता दरभंगा