29 अगस्त, 2020, दिन शनिवार. दिव्यांग जनों का जीवन सुलभ बनाने की दिशा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 95 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पहाड़िया मंडी वाराणसी लगातार प्रयासरत है । जिले में कोविड काल से ही लगातर जन सेवा करती आ रही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस 95 बटालियन अब समाज के वंचित जनो की मदद के लिए सक्रिय भुमिका निभा रही हैं,उसी क्रम में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किया जा रहा है। शनिवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से 95 बटालियन के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह ने दर्जनो दिव्यांगजनो को उपकरण वितिरित किया गया।इस अवसर पर कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं उन्हें हमें अंगीकार करने की जरूरत है न कि भेदभाव की.हमें दिव्यांगों की जरूरतों को समझना होगा और उसे पूरा करना होगा ताकि उनका मनोबल सदैव ऊंचा रहे। 95 बटालियन असहाय एवं जरूरतमंद दिव्यांगों की हर जरूरत को पूरा करने की भरपूर कोशिश करती आ रही है और आगे भी हम इसे अनवरत करते रहेंगे।वहीं जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इन कठिन दिनों में हम उन दिव्यांगों को हर संभव मदद करने के लिए संकल्पित है। दिव्यांग पेंशन के तहत देश में 22338 जनों को 500 और प्रतिमाह लाभ मिल रहा है।जिन दिव्यांगों को यह लाभ नहीं मिल रहा है और वह 40% से अधिक दिव्यांगता हो वह मेडिकल बनवा कर इसका लाभ ले सकते हैं।दिव्यांग अधिकारी उत्तम ओझा ने कहा कि सामाजिक दायित्व के आधार पर सरकार देश और सभी दिव्यांग जन हमारे हैं।देश के 16000 दिव्यांग हमारे देश का अंग है। देश में एक भी व्यक्ति कमजोर रहेगा तो हमारा देश कैसे मजबूत बनेगा। भारत में सरकार बनाने में दिव्यांगों का बहुत बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है हम इनके जीवन को सुगम करने के लिए हम सभी प्रयासरत है।इस अवसर पर वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश कुमार मिश्रा, उप कमांडेंट श्री रवि श्रीवास्तव एवं वाहिनी के जवान उपस्थित रहे।
कंट्री इनसाइड न्यूज़ ”
सिया राम मिश्र
वरिष्ठ पत्रकार
प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया