लुधियाना : फोकल प्वाइंट की पुलिस ने एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो स्पलेंडर बाइक चुराते थे। उनके कब्जे से चोरी की सात बाइक बरामद की गई है। आरोपियों को थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सात दो पहिया वाहन बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी ताजपुर निवासी आशु उर्फ रॉकी एवं मेहरबान निवासी पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कंवरदीप कौर ने बताया कि 13 अक्तूबर को एक बाइक चोरी हुई ती। थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी आशु ने बाइक चोरी की है। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में पता चला कि आरोपी इलाके में ही घूम रहा है।
इस पर पुलिस ने आरोपी आशु को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके किराए के घर से दो बाइक और बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने चार और बाइक चोरी की हैं, जो कि उसने अपने साथी आरोपी पवन कुमार को बेचने के लिए दी हैं।
इस पर दूसरे आरोपी को भी काबू कर चार बाइक बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों मिलकर बाइक चोरी कर आगे सस्ते भाव में बेच देते। आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर मौहम्मद जमील ने बताया की आरोपियों से पूछताछ मे सामने आया है, की आरोपी ज्यादतर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को ही निशाना बनाते थे। आरोपियों के पास मास्टर-की है, जिससे वह पलक झपकते ही बाइक चोरी कर फरार हो जाते थे।
निखिल दुबे.