दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार थम गई है, लेकिन दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात के कुछ शहरों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. यहां तेजी से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खास बात ये है कि कुछ महीने पहले इन राज्यों में कोरोना की रफ्तार लगभग थम सी गई थी, लेकिन यहां अब एक बार फिर से संक्रमण तेजी फैल रहा है. लिहाजा इन राज्यों में नए सीरे से कई पाबंदियां लगाई जा रही है. देश में कोविड-19 के एक दिन के भीतर 45,882 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 90 लाख से अधिक हो गई. ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कही पूरे देश में दोबारा कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने की नौबत न आ जाए.दिल्ली में बिगड़ रहे हैं हालात.सबसे ज्यादा खराब हालत इन दिनों दिल्ली की है. यहां औसतन हर रोज़ 6 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. चिंता की बात ये है कि यहां मौत की संख्या भी काफी ज़्यादा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना पॉजिटिव 118 मरीजों की मौत हुई. पिछले एक हफ्ते से औसतन हर रोज़ सौ से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. दिल्ली के निगम बोधघाट पर शवों को जलाने के लिए 3 से 4 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है. मास्क न पहनने वालों पर अब 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके अलावा यहां आने वाले दिनो में और भी पाबंदियां लगाई जा सकती है.गुजरात में भी बढ़ रहे हैं केस.हालात गुजरात में भी बिगड़ रहे हैं. लिहाजा गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के बाद अब राजकोट, सूरत और वडोदरा में भी कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. राज्य सरकार पहले रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था, हालांकि फिर इसे शुक्रवार रात 9 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 तक के लिए कर दिया गया. इस कर्फ्यू के दौरान यहां दूध और दवाइयों की दुकान छोड़कर बाकि सारी दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है. पहले सरकार ने कहा था कि राज्य में आगामी 23 नवंबर से स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे, लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है. सरकार ने फिलहाल नई तारीखों की घोषणा नहीं की है. राज्य में कोरोना मामले दो लाख का आंकड़ा छूने के करीब हैं. यहां 3 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोविड 19 इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 70 लाख से ज्यादा जांच हो चुकी है.मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू. मध्य प्रदेश में भी कोरोना फिर रफ्तार पकड़ रहा है. राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के फिर तेज़ी से पैर पसारने के बाद लॉकडाउन की अटकलें लगने लगी हैं. लेकिन इस बारे में आखिरी फैसला सीएम करेंगे. फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए नई गाइडलाइन जारी हो सकती है. शिवराज सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. 21 नवंबर यानी कल रात से यह नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 21 नवंबर से अगले आदेश तक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. यह कर्फ्यू राज्य के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में लगाया गया है.कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फैसला.कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी को देखते हुए हरियाणा, गुजरात और मुंबई में स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार ने बृहन्नमुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी के तहत आने वाले स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. ये स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. उधर, हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.