मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संकिसा, जनपद फर्रुखाबाद में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले’ का उद्घाटन किया।जनपद फर्रुखाबाद की 92 करोड़ रु0 लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास,मुख्यमंत्री ने ‘मिशन शक्ति’ पुस्तिका का विमोचन तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया।आरोग्य को प्राप्त करना हर एक व्यक्ति का अधिकार, इस उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों’ का आयोजन।प्रधानमंत्री जी के पिछले 06 वर्षों के कार्यकाल के दौरान देश में एक नया परिवर्तन देखने को मिला,मुख्यमंत्री ने देश के वैज्ञानिकों को कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए बधाई दी, कोरोना वाॅरियर्स का अभिनन्दन किया।एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत युवाओं और परम्परागत उद्यमियों को जोड़ा जा रहा,स्वरोजगार के लिए बैंक से लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा, युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन।फर्रुखाबाद जनपद में पर्यटन विकास की अपार सम्भावनाएं,जनपद फर्रुखाबाद के आलू की पैदावार और इसकी वैरायटी को बाजार तक पहुंचाने के लिए इसकी ब्राण्डिंग व मार्केटिंग की जाए,जनसहभागिता से कृषि क्षेत्र में सुधार को तेजी से गति दी जा सकती है, किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए तेजी से कार्य करना होगा।संकिसा को बौद्ध तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, पर्यटकों के आने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।प्रदेशवासियों को केन्द्र और राज्य की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध कराया जा रहा।
सौरव निगम की रिपोर्ट.