देश में 16 जनवरी से कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 11 बजे वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पीएम मोदी वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई कोविन ऐप को भी लॉन्च करेंगे.तीन फेज में होगा वैक्सीनेशन.कोविड-19 का वैक्सीनेशन तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे. इसके बाद इमरजेंसी वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा. वहीं, तीसरे चरण में वैसे लोग जो पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा. एक व्यक्ति के वैक्सीनेशन का समय लगभग 30 मिनट का हो सकता है.वैक्सीनेशन के पूरे प्रोसेस के लिए बना ये ऐपड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से कोविड-19 के इलाज के लिए दो वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. जिनमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन शामिल हैं. वैक्सीनेशन के पूरे प्रोसेस की जानकारी के लिए कोविन ऐप लॉन्च किया जाएगा.
अनुज मिश्रा की रिपोर्ट.