पटना, 29 मार्च: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज 1, अणे मार्ग, पटना में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के दौरान सामाजिक उत्थान, दलित एवं पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।