अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं बाइडन जोसेफ आर बाइडेन जूनियर यानी जो बाइडन बुधवार रात अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन गए. वे 78 साल के हैं. कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद परिसर में हुई इनॉगरल सेरेमनी में बाइडेन ने तय वक्त से 11 मिनट पहले शपथ ली. उन्होंने 128 साल पुरानी बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ ली और अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए. उन्होंने 22 मिनट में 2381 शब्दों का भाषण दिया. 12 बार डेमोक्रेसी, 9 बार यूनिटी, 5 बार असहमति और 3 बार डर शब्द का इस्तेमाल किया. वहीं, कमला देवी हैरिस ने भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. 56 साल की कमला हैरिस पहली महिला, अश्वेत और भारतवंशी उपराष्ट्रपति हैं.
निखिल दुबे की रिपोर्ट.