कांकसा: फर्जी चालान बनाकर अवैध रूप से बालू तस्करी मामले में तृणमूल पंचायत के उप प्रधान के बेटे समेत 16 गिरफ्तार. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके में फर्जी चालान बनाकर अवैध रूप से बालू तस्करी मामले में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बनकाठी ग्राम पंचायत के तृणमूल समर्थित उप प्रधान के बेटे शेख किरण समेत इस गोरखधंधे में शामिल कुल 16 तस्करों को अवैध बालू के कारोबार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध बालू तस्करी में शामिल होने के लिए 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 16 के बीच, बनकाठी पंचायत के उप प्रधान के बेटे शेख किरण भी शामिल हैं. उनमें से एक अवैध बालू घाट मालिक भी है. बालू तस्करी अभियान के दौरान पुलिस ने 14 ट्रकों को जब्त किया है. गिरफ्तार लोगों में 13 ड्राइवर भी शामिल है .पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अवैध बालू घाट के मालिक फिरू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नोनी साहा को भी गिरफ्तार किया है.वही दो छोटी कारों को भी जब्त किया गया है. लॉरी चालकों से पूछताछ के बाद, पुलिस अवैध बालू तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश चल रही है.दुर्गापुर डीसी ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने बताया कि ये लोग फर्जी बालू पैड मामले में शामिल थे .इनके पास से फर्जी चालान, मोबाइल फोन, और कुछ नकदी बरामद की है. बांकुडा जिला भूमि सुधार विभाग से सत्यापन के बाद, इस फर्जी वाड़े का खुलासा हुआ. ये सभी नकली शिपमेंट हैं. आज इन 16 लोगों को दुर्गापुर महक़मा अदालत में ले जाया गया है.कुछ महीने पहले बनकाठी पंचायत के प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया गया था, और शेख किरण द्वारा अविश्वास प्रस्ताव शुरू किया गया था. शेख किरण पर बनकाठी सात कहानियां इलाके में आगजनी और हमले का भी आरोप लगाया गया था. उस समय तृणमूल जिला नेतृत्व ने सख्त कार्रवाई की और कार्यकर्ता सम्मेलन से दोनों नेताओं का विरोध किया था.अवैध बालू कारोबार के लिए बनकाठी पंचायत के उप प्रधान के बेटे शेख किरण की गिरफ्तारी से तृणमूल जिला नेतृत्व बेहद नाराज है. तृणमूल के महासचिव वी शिवदासन ने कहा कि तृणमूल कानून का पालन करेगी और तृणमूल कभी भी किसी भी गलत काम में लिप्त नहीं होगी. वही भाजपा केे बर्दवान सदर अखिल भारतीय जनता ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में किस तरह से अवैध बालू का कारोबार तृणमूल के नेता व परिवार के लोग खुलेआम कर रहे हैं .उप प्रधान के पुत्र की गिरफ्तारी तथा फर्जी चालान के मिलने से यह साफ हो गया है कि बंगाल में अवैध बालू कोयला तथा पत्थर का कारोबार चरम पर है.गौरतलब है कि हाल ही में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने खुलेआम रूम से भाजपा के मंच से ऐलान किया था कि पश्चिम बंगाल में भाईपो द्वारा अवैध कोयला, बालू ,पत्थर का काला बाजारी लूट खसोट चरम पर है. तोला बाजी सरेआम है. जिसका एक साफ उदाहरण आज कांकसा इलाके में देखने को मिला.
पिंटू भारती की रिपोर्ट.