महावीर मंदिर के नए नैवेद्यम काउंटर पर भक्तों की उमड़ी भीड़
मंगलवार को मंदिर में बिका 6500 किलो नैवेद्यम.महावीर मंदिर के नये नैवेद्यम काउंटर पर पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुँचे। मंगलवार और वसंत पंचमी होने के कारण सुबह से ही भक्तों की कतार लगी थी। मंदिर के दक्षिण भाग में निकास द्वार के पास नया नैवेद्यम काउंटर भक्तों के लिए नई सुविधा है। उत्तरी भाग में प्रवेश द्वार के पास पहले से चल रहे तीन काउंटरों पर कतार देखकर कई भक्तों ने नये नैवेद्यम काउंटर का रूख किया।नई गाड़ियों की पूजा के लिए मंदिर आए भक्तों ने मंदिर कार्यालय से रसीद कटाने के बाद निकास द्वार से निकलकर नए काउंटर से नैवेद्यम लिया। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि वसंत पंचमी और मंगलवार का संयोग होने के कारण भक्तों की संख्या अन्य दिनों से ज्यादा थी। नैवेद्यम का नया काउंटर खुलने से भक्तों को सहुलियत हुई। पहले से चल रहे तीन काउंटरों पर दबाव कुछ कम हुआ। इधर महावीर मंदिर में मंगलवार को शाम की आरती के समय साढ़े सात बजे तक 6 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री हो चुकी थी। मंदिर बंद होने तक 6500 किलो तक बिक्री अनुमानित है। जबकि नये काउंटर से आरती के समय तक 300 किलो नैवेद्यम की बिक्री हो चुकी थी। तिरुपति के कुशल कारीगरों द्वारा नैवेद्यम तैयार किया जाता है। इसे शुद्ध घी में बनाया जाता है। इसमें गुणवत्ता के साथ शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है।
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट.