सियाराम मिश्रा, उप संपादक की विशेष रिपोर्ट /” वाराणसी में 6 साल पहले साधु-संतों पर हुए लाठीचार्ज के लिए अखिलेश यादव ने मांगी माफी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मारपीट के एक बड़े मामले में साधु-संतों से माफी मांगी है.महाकुंभ के बीच हरिद्वार पहुंचे पूर्व सीएम ने ज्योतिष और शारदा-द्वारका पीठ के जगदगुरु शंकाराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. यही नहीं, शंकाराचार्य से मुलाकात से पहले अखिलेश ने उनके शिष्य और उत्तराधिकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया. इस दौरान अखिलेश ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से माफी मांगी, जिस पर स्वामी मुक्तेश्वरानंद ने अखिलेश को माफी दे दी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते साल 2015 में वाराणसी में साधु-संतों के साथ मारपीट हुई थी. पुलिस लाठीचार्ज में साधु-संत बुरी तरह से घायल हो गए थे. यही नहीं, तत्कालीन सरकार के समय में 1000 ये ज्यादा लोगों पर मारपीट और दंगा भड़काने का मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज कर लिया था.