सियाराम मिश्रा, वरीय संपादक “अक्षय फल की प्राप्ति हेतु 108 हनुमान चालीसा का पाठ”कोरोना के तीसरे लहर से बचाव.की कामना से 108 हनुमान चालीसा,अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुक्रवार को तेलियाना स्थित सभागार में 108 हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।श्री लाट भैरव भजन मण्डल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उचित दूरी पर लगे आसन पर सभी ने स्थान ग्रहण किया।तदुपरांत संकल्प लेकर अनुष्ठान प्रारंभ किया।4 घण्टे की समयावधि तक चले इस आयोजन में प्रत्येक व्यक्ति ने 108 -108 चालीसा का पाठ पूर्ण किया।अक्षय फल की प्राप्ति व देश मे फैले महामारी से मुक्ति की कामना की गयी।सभी ने जग के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु व उनकी अर्धांगिनी माता लक्ष्मी का मानसिक ध्यान कर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखने का प्रार्थना किया।संस्था अध्यक्ष केवल कुशवाहा ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर किये गए जप तप दान धर्म आदि का विशेष महत्व है।पाठ कर रहे साधक शिवम अग्रहरि ने कहा सम्भावित कोरोना की तीसरी व सबसे भयानक लहर से बचाव की करुण गुहार लगाई।देश के शासकों सहित आमजन को साहस प्रदान करें।जिससे सभी इस महामारी से जल्द उबर सकें।यही कामना हैं।संकल्पित साधकों ने 108-108 हनुमान चालीसा का पाठ किया।जिसमें मुख्य रूप से गोविंद, धर्मेंद्र शाह, शिवम अग्रहरि, उत्कर्ष कुशवाहा, रितेश कुशवाहा, प्रभात कुशवाहा, रविशंकर, चंद्रिका प्रसाद, गनपत कुशवाहा, शिवप्रसाद, संदीप, शतरुद्र प्रकाश, हिमांशु, आदि रहे।