निखिल दुबे, लुधियाना : चोरी के वाहनों पर सवार होकर धागा फैक्टरी को लूटने की योजना बनाने वाले पांच आरोपियों को थाना लाडोवाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि सात आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गांव सलेमपुर चौक के पास गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार चोरी की गाड़ियां, एक बाइक और तेजधार हथियार बरामद किया है। जिन पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान गिरोह के सरगना काकोवाल रोड निवासी तरुण कुमार उर्फ लक्की, मोगा के कच्चा मलक रोड निवासी मनिंदर सिंह उर्फ मिस्सू, मोगा के गांव कबरवाला निवासी विशाल उर्फ माली, मोहल्ला मुकंदपुर लोपो अगवाड़ निवासी बलविंदर सिंह बिंदा और बोदड़ रोड बाजीगर बस्ती समराला निवासी तरसेम सिंह सम्मी उर्फ मिस्सू के रूप में हुई है।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सिमरतपाल सिंह ढींढसा ने बताया कि लाडोवाल पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा गया। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से जो वाहन बरामद किए गए हैं, वह चोरी के हैं और चोरी के वाहनों पर ही वारदात को अंजाम देने निकलते थे। आरोपी दोपहिया वाहन पर फैक्ट्रियों की रैकी करते थे और रैकी के बाद देर रात को वारदात के लिए निकलते थे। आरोपी उस फैक्टरी में वारदात करते थे जहां सिर्फ गार्ड होता था, ताकि अकेले को बंधक बनाना भी आसान होता था। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो होंडा सिटी, दो बोलेरो और एक बाइक बरामद की है।
एक मुल्ला नामक युवक भी नामजद किया है, जो पकड़े गए आरोपियों से चोरी का सामान खरीदता था। गैंग का सरगना तरुण कुमार उर्फ लक्की नवंबर 2020 में जमानत पर बाहर आया था। उसने गैंग खड़ा कर लूटपाट शुरू की। इसके खिलाफ और गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पहले भी लूटपाट के मामले दर्ज हैं।