प्रिया देवघर से -सावनी मेला सफल संचालन के बाद डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने टॉक टू डीसी कार्यक्रम की शुरुआत की है। टॉक टू डीसी के माध्यम से भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसा कसा जा रहा है। 150 सौ सीएससी केंद्र के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायतों के लोगों ने डीसी से ऑनलाइन समस्याओं को रखा। इस दौरान मोहनपुर प्रखंड के जोगिया कनाली निवासी परमेश्वर ने अपनी शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि वर्ष बीत जाने के बाद बकरी शेड नहीं बना है सेड के नाम पर मेटिरियल पेमेंट के नाम पर 53 हजार 200 का निकासी हो चुका है। इस मामले में मोहनपुर प्रखंड के वीडीओ विवेक किशोर से डीसी ने स्पष्टीकरण मांगा है। वही मधुपुर प्रखंड के जमुनिया पंचायत में पुस्तकालय निर्माण व सामानों की खरीदारी में अनियमितता बरतने के मामले को संज्ञान लेते हुए डीसी मंजू नाथ ने अधिकारियों को जांच कर प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त के कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के लोग अपनी अपनी समस्या उपायुक्त के समक्ष रखा उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निदान करने के लिए सख्त निर्देश दिया है वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी।