सियाराम मिश्रा, सीनियर एडिटर /एशियन सहयोगी संस्था इंडिया के तत्वाधान में आज दिनांक 2/8 /2021 को काशी विद्यापीठ ब्लाक के धनीपुर लोहता ग्राम में कोरोना से प्रभावित 45 परिवारों में राशन एवं हाइजीन किट वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक डीआरडीए वाराणसी श्री उमेश मणि त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि काशी विद्यापीठ खंड विकास अधिकारी श्रीमती आराधना त्रिपाठी जी थी। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कुमार मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में कुल 60 लोगों ने प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए परियोजना निदेशक महोदय ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि एशियन सहयोगी संस्था इंडिया द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत सराहनीय है । संस्था आप सबको गरीबी से ऊपर उठाने का जो प्रयास कर रही है यह अत्यंत सराहनीय है। संस्था अनाथ बेसहारा बच्चों के लालन-पालन हेतु अनाथ आश्रम का संचालन भी करती है। जिसके द्वारा परित्यक्त,अनाथ तथा एकल माता पिता के बच्चे संस्था में रखे जाते हैं तथा उनका पालन पोषण पारिवारिक पृष्ठभूमि जैसा किया जाता है। हम सबको इस कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा हर स्तर से संस्था का सहयोग करना चाहिए। संस्था समाज में गरीबी मिटाने के उद्देश्य गरीबों के बीच में जो नए-नए कार्यक्रम संचालित कर रही है वे अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोरोना के 3 लहर के विरुद्ध संस्था द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में हमसभी को अपनीअपनी भागीदारी निभानी होगी। जन सामान्य के लिए संचालित सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में मदद करने का प्रयास करना होगा ताकि इस तरह के कार्यक्रम से समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों का कल्याण हो सके। इसके साथ ही साथ हमें कोविड-19 की गाइडलाइन जो भारत सरकार द्वारा जारी की जाती है, उसका अनुपालन करना होगा ताकि कोरोना की तीसरी लहर से हम अपने बच्चों को बचा सके।
इस कार्यक्रम में संस्था के यहुसफत शिवपुरी, रिमझिम, रेणुका एवम ग्राम प्रधान श्री फकीर अली का पूर्ण सहयोग रहा।