निखिल दुबे : लुधियाना में काम कर रहे मजदूरों के हक में आए कामरेड चितरंजन। बता दे अखिल भारतीय मजदूर कौंसिल के प्रधान चितरंजन कुमार ने हमसे बात करते हुए बताया लुधियाना के अधीन काम कर रहे मजदूरों के साथ लेबर डिपार्टमेंट ईएसआई और फंड में धोखा किया जा रहा है। शहर में कई ऐसी फैक्ट्रियां, मॉल है जिस में काम कर रहे वर्करों का इ एस आई और फंड नहीं काटा जाता जिस वजह से मजदूर सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाता है। इन सभी घटनाओं को लेकर कामरेड चितरंजन ने आवाज उठाया। कामरेड चितरंजन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोला। उन्होंने बताया पंजाब की चुनावी पार्टियां मजदूरों के लिए कोई काम नहीं करता। किसी भी रैली या मेनिफेस्टो में मजदूरों के लिए कोई भी लाभ की बात नहीं की जाती है। मजदूरों की आवाज को नेताओं द्वारा नहीं उठाया जाता बल्की उनकी आवाज को दबा दिया जाता है। शहर के शेरपुर में स्थित एक शॉपिंग मॉल फैशन किंग जहां 70 मजदूर काम करते हैं जिनका ईएसआई और पीएफ नहीं काटा जाता है जिसको लेकर कामरेड चितरंजन हाई कोर्ट जाएंगे और इसकी शिकायत करेंगे।
