दिल्ली /कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / दिल्ली पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा हम भारत के एक बहुत बड़ी शक्ति और अपना मित्र मानते हैं. दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ रहे हैं. उसी ने कहा कि पिछले वर्ष 17 फ़ीसदी व्यापार घाटा हुआ. लेकिन इस वर्ष 38 फ़ीसदी उछाल आया. राष्ट्रपति पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत का साथ लेने की बात कही. रूसी राष्ट्रपति ने ताकि हम सभी स्वाभाविक रूप से आतंकवाद से पीड़ित हैं और चिंतित हैं. नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई वार्ता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुवैत की चुनौती के बावजूद भारत और रूस के संबंध में रफ्तार में कोई बदलाव नहीं आया.कोविड के खिलाफ लड़ाई में हमारा देश और रशिया दोनों के बीच बेहतरीन सहयोग देखने को मिला. ए वैक्सीन ट्रायल हो या मानवीय सहायता दोनों एक दूसरे के नागरिक एक दूसरे को मदद करते रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आर्थिक क्षेत्रों में हम दृर्घकलिक की दृष्टि से अपना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 20 25 तक भारत 50 अरब डालर निवेश का लक्ष्य रखा है.