कौशलेन्द्र पाराशर / बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि भोजपुरी को बिहार की प्राथमिक शिक्षा में शामिल करने पर विचार किया जाएगा.मगही समाज में मगही भाषा का भी बड़ा महत्व है. भोजपुरी भाषा का बड़ा एरिया है इसका अंतरराष्ट्रीय महत्व है. भोजपुरी का बिहार के अलावा यूपी,झारखंड, छत्तीसगढ़ में भी बोला जाता है. हम इसके व्यापक फैलाव के लिए केंद्र से भी कहेंगे. अभी झारखंड में जो हुआ वह बहुत ही गलत. झारखंड में बहुत सारे लोग भोजपुरी बोलते हैं. हमने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई से आकर आकर मैथिली भाषा को संविधान के अष्टम सूची में डलवा दिया था.