अरेराज, निखिल दुबे : सोमेश्वर नाथ धाम अरेराज में आज बिहार नवयुवक सेना का जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें मुख्य रुप से आगामी 3 अप्रैल को जिले में होने वाले महा बेरोजगार रैली पर चर्चा हुई। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित करने के बाद संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने कहा कि यह रैली चंपारण के इतिहास में होने वाली सबसे बड़ी रैली एवं ऐतिहासिक रैली होगी। साथ ही अनिकेत रंजन ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हर गांव में 80% लोग बेरोजगार हैं। चाहे वह नौजवान हो, किसान हो, मजदूर हो या छात्र हो बेरोजगारी चरम सीमा पर है। छात्र नौजवान किसान मजदूर दबा कुचला गांव गरीब सभी में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। सरकार के प्रति अविश्वास व्याप्त है इसलिए 3 अप्रैल को होने वाली महा बेरोजगार रैली सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी। अगर एक जिला में इतने बेरोजगार हैं तो पूरे बिहार का आंकड़ा आप लोग अंदाजे से लगा सकते हैं कि कितने बेरोजगार भाई लोग आज अपने परिवार को चला नहीं सकते हैं घर का खर्चा नहीं उठा सकते हैं क्योंकि उनके पास रोजगार नहीं है। यह सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा करें और हर विभाग में भर्ती शुरू करें। सेना भर्ती शुरू करें स्वास्थ्य विभाग में भर्ती शुरू करें शिक्षा विभाग में भर्ती शुरू करें एवं अन्य मांग भी हैं। जिनको जल्द से जल्द सरकार पूरा करने का काम करें। महा बेरोजगार रैली के माध्यम से बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बनाया गया है। वही सम्मानित करने वालों में अनिकेत रंजन और शिवकुमार यति मुख्य रूप से थे। वही बैठक में नवनीत कुमार, सुन्नी तिवारी, संदीप कुमार, कुणाल तिवारी, उज्ज्वल पांडेय, आर राहुल गुप्ता, रामभक्त रितिक सिंह, आलोक कुमार उपाध्याय, अजय ठाकुर, नवनीत सिंह, पंकज कुमार, राकेश कुमार, पंडित राजू सहनी, सूरज सागर, आशुतोष भारद्वाज उपस्थित थे।