कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / बिहार विधानमंडल दल के नेता विरोधीदल और राष्ट्रीय जनता दल के सेकंड सुप्रीमो तेजस्वी यादव ने चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एमके स्टालिन आत्मकथा “One Among You” के विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला सहित फ़िल्म, साहित्य तथा सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्रों के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित. तमिलनाडु में सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक भागीदारी, लोक समता और सामाजिक समानता के साथ अग्रणी राज्य के रूप में अव्वल बने रहने के लिए प्रेरणा के रूप में देखते हैं। मैं इस राज्य के गौरवान्वित नागरिकों से हर दिन सीखता हूं कि कैसे अपने संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों का पालन कर सामाजिक न्याय के साथ एक समावेशी, विकसित, खुशहाल और प्रगतिशील समाज का मार्ग प्रशस्त किया जाए।द्रविड़ियन राजनीति सामाजिक न्याय एवं समानता के प्रति प्रतिबद्धता हम सभी को प्रेरित और गौरवान्वित करती है। तमिलनाडु देश में मानव विकास सूचकांकों में सर्वोच्च स्थान रखता है क्योंकि यहाँ गैर-बराबरी, असमानता और विषमता को मिटाने के लिए देश में सबसे अधिक आरक्षण (69%) का प्रावधान है। तमिलनाडु मॉडल की सफलता आरक्षण, मेरिट इत्यादि से संबंधित कई मिथकों को तोड़ती है। तमिलनाडु अनेक मायनों में एक अनुकरणीय राज्य रहा है तथा हमें ऐसे विकसित प्रदेशों से सीखना चाहिए।