बेनीपुर : प्रखंड के नवादा पंचायत के घोघिया में पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाए गए नल जल योजना की भूमिगत पाईप को पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के कारण संबंधित वार्ड का जहां जलापूर्ति ठप पड़ गया है .वहीं लाखों की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है .इस संबंध में पूछने पर मुखिया अनंत कुमार झा ने कहा कि जल नल योजना का पाइप सड़क के किनारे बचे सरकारी जमीन में ही लगाया गया था. जिसे सड़क चौड़ीकरण के दौरान पथ निर्माण विभाग के संवेदक द्वारा क्षतिग्रस्त की कर दी गई है. जिससे लाखों की सरकारी संपत्ति की क्षति हुई है. इसकी भरपाई के लिए पथ निर्माण विभाग को लिखा जाएगा. वही पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने कहा की सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है .सड़क किनारे जो जल नल योजना का पाइप लगाया गया इसके लिए विभाग से पंचायत व प्रखंड से कोई एनओसी नहीं ली गई .यदि एनओसी लिया गया होता तो उसी हिसाब से काम चलता पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिना सूचना के ही सड़क के किनारे सटाकर नल जल का पाइप लगा रहे हैं .जिससे सड़क निर्माण के दौरान वह क्षतिग्रस्त हो रहा है इस के लिए पथ निर्माण विभाग कोई जबाबदेह नही है.
गणपत मिश्रा, संवाददाता