आरा – भोजपुर जिला में ई फाइलिंग की प्रक्रिया में तेजी आई है। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेल जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई भी गति पकड़ रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने माध्यम से अधिवक्ता गण तथा आम जनता को इसके प्रति लगातार जागरुक कर रहा है। इसके तहत आवश्यक कार्यों में कोर्ट की कार्रवाई में अधिवक्ता गणों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया जा रहा है। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर इस प्रक्रिया के तहत न्यायालय एवं अधिवक्ता गण बेल जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य निपटा रहे हैं। इस नई प्रक्रिया के प्रति अधिवक्ता गण में अब रुचि ली जाने लगी है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी ने बताया कि अधिवक्ता गण इस प्रक्रिया में रुचि ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि इस प्रक्रिया में कोई समस्या किसी अधिवक्ता को हो रही है तो उसको न्यायालय की तकनीकी टीम द्वारा दूर कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अत्यंत आवश्यक मामलों को फिलहाल देखा जा रहा है। आगे उच्च न्यायालय द्वारा ई फाइलिंग के संबंध में जो भी दिशा निर्देश आएगा उसका पालन कराया जाएगा।कोविड-19 के कारण लॉक डाउन में ई फाइलिंग के शुरू हो जाने से लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। विशेष लोक अभियोजक अरशद जफर ने बताया कि ज्यादातर अधिवक्ता इस प्रक्रिया से अवगत नहीं है इसलिए कुछ समस्याएं आ रही हैं। मगर अब इस संबंध में माननीय पटना उच्च न्यायालय का विस्तृत दिशा-निर्देश आया है जिसका अध्ययन कर इस प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस अर्जेंट मैटर को निपटाया जा रहा है। परंतु कोविड-19 के खतरे को देखते हुए आगे भी इस सेवा का विस्तार अगर होता है तो लोगों को सहूलियत होगी। इससे कोर्ट में लोगों की आवाजाही कम होगी और कोविड-19 से प्रभावी तरीके से निपटने में सहूलियत मिलेगी।
रामशंकर प्रसाद.