सौरभ निगम की रिपोर्ट /शपथ ग्रहण की अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था,तीन हज़ार पुलिसकर्मी शपथ ग्रहण की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए ।।सुरक्षा व्यवस्था में डेढ़ सौ गजेटेड पुलिस अफसरों की तैनाती।50 आईपीएस और 100 पीपीएस अफसर शामिल हैं।200 इंस्पेक्टर,800 सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर की तैनाती भी की गई है।पीएसी और पैरामिलिट्री के डेढ़ हजार जवान शपथ ग्रहण की सुरक्षा में तैनात ।आसपास की हाई राइज बिल्डिंग पर एटीएस कमांडो दस्ते तैनात रहेंगे।सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से आसपास के इलाकों की निगरानी भी की जाएगी। सीएम आवास पर आज रात्रि भोज का आयोजन.शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ रात्रिभोज करेंगे मुख्यमंत्री.राज्य के अतिथियों को भी भोज पर बुलाया गया.भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को रात्रिभोज का निमंत्रण.शपथ ग्रहण समारोह के बाद होगा रात्रि भोज.