रांची / आज या कल जेल से बाहर आ जाएंगे राजद सुप्रीमो लालू यादव, पटना में स्वागत की तैयारी तेज. झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने 10 लाख का जुर्माना लगाकर और कई शर्तों के साथ लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार मामले में जमानत दे दी. लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए एक ही क्लास का 2 बेल बांड भरने का भी आदेश दिया गया. राजद सुप्रीमो लालू यादव को विदेश जाने पर रोक लगी. झारखंड हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि लालू प्रसाद यादव अपना मोबाइल नंबर और पता नहीं बदल सकेंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का फिलहाल दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. पहले के चार मामलों में वह पहले से जमानत पर हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली. राजद समर्थकों में रांची से लेकर दिल्ली और दिल्ली से लेकर पटना तक खुशी का माहौल देखा गया. जल्द ही लालू यादव के चाहने वाले लालू यादव को अपनी आंखों से देख सकेंगे. लालू परिवार का खुशी इफ्तार पार्टी में देखते ही बन रहा था. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव खुशी से मीडिया को बधाई दे रहे थे.