कौशलेन्द्र पाराशर दिल्ली ब्यूरो से / AIIMS से निकलते ही RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दी हिदायत – हनुमान चालीसा पढ़ना है तो अपने घर में पड़े हैं, हनुमान चालीसा विवाद का विषय नहीं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को AIIMS से आज डिस्चार्ज कर दिया गया. डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव को कम पानी पीने की सलाह दी. लालू यादव एम से डिस्चार्ज होकर सीधे अपने राज सभा सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर पहुंचे. पत्रकारों से लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर पूरे देश को घूम कर बिहार आ गए. CM नीतीश कुमार के उनके घर पहुंचने पर लालू यादव इस पर मुस्कुरा कर हंसे. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या आप और नीतीश कुमार साथ आ सकते हैं तो इस पर वह मुस्कुराकर सवाल को टाल गए. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि प्रशांत किशोर को बिहार में भी ठोर नहीं मिलेगा.AIIMS डिस्चार्ज होने की खबर जैसे बिहार पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. देश में भी लालू यादव के चाहने वालों में खुशी देखा गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी का अब भी मैं सुप्रीम कमांडर हूं. जहांगीरपुरी कांड पर लालू प्रसाद यादव ने सख्त लहजे में कहा कि मस्जिद के पास जाने की क्या जरूरत थी. लालू प्रसाद यादव पहले से ठीक हैं.